बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
कस्बा में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालन के लिए युवाओं सहित क्षेत्रीय लोगों ने कमर कस लिया है।वे प्रशासन से दो दो हाथ करने की ठान चुके हैं। जबकि प्रशासन भी सीएमओ के सामने नतमस्तक है।
बता दे कि करीब चार करोड़ के लागत से लोगों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया गया।आठ वर्ष पूर्व यह अस्पताल बनकर तैयार भी हुआ। क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह व मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी इस अस्पताल के संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी बात किया, लेकिन इस अस्पताल का संचालन नहीं हो सका।तब क्षेत्र के युवा व क्षेत्रीय जनता जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अस्पताल चालू कराने के मांग किए।उसके बाद भी कोई असर नहीं पड़ा। पुनः युवकों द्वारा दशहरा के दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पुतला दहन किया गया ।फिर भी अस्पताल चालू नहीं हो सका। बावजूद इसके युवकों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया।उसके बाद भी युवा पीछे हटने को तैयार नहीं हैं ।अब गुरुवार से शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। छात्र नेता अमित सिंह का कहना है कि यहा के मुख्यचिकित्सा अधिकारी पता नहीं क्यों अस्पताल चालू नहीं करवाना चाहते।कहा कि लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन करके हम लोग अस्पताल को निश्चित रुप से चालू करवाने का काम करेंगे। प्रशासन मुकदमा दर्ज कर हमारी आवाज नहीं दबा सकती।कहा कि मुख्यमंत्री जी भी स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा की बात करते हैं। लेकिन यहां के अधिकारी मौन साधे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी शासन से अभी 56 लाख का डिमांड किए हैं।एक दो साल अगर यही हाल रहा, तो करोड़ों के लागत से बने इस अस्पताल की हालत और बुरी हो जाएगी।इस मौके पर सीन्टू यादव, प्रशान्त पाण्डेय, अंकित सिंह,आशिष सिंह , अमित सिंह, अविनाश सिंह,अमित पांडेय,गोलू ओझा,सुधीर,सुरज आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
पुलिस पर गरीब व्यापारी उत्पीड़न का आरोप, व्यापारियों ने विधायक से की न्याय की मांग
शिक्षा से प्रेम विद्यार्थियों को सफलता की ओर अग्रसित करता है-दिव्या मित्तल
डीडीयू ने शुरु की परीक्षा संबंधित गतिविधियों को समर्थ पोर्टल से संचालित करने की प्रक्रिया