जैतीपुर/शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। सोमवार को गढ़िया रंगीन थाना परिसर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति और सदभावना बनाए रखने के उद्देश्य से पीस कमेटी के बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पुलिस प्रशासन व विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। गढ़िया रंगीन थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार व नायब तहसीलदार ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और त्योहार को शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सभी समुदायों से अपील की गई कि वे शांति और अनुशासन का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही, स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।सभी मौजूद जनों ने एक-दूसरे के त्योहारों का सम्मान करने और मिल-जुलकर इन्हें मनाने की बात पर जोर दिया। यदि कोई अनुशासन हीनता करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।बैठक के दौरान सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
एमएलसी ने सैकड़ों को दिलाई भाजपा की सदस्यता
भारी सुरक्षा के साथ मूर्तियों का किया गया विसर्जन
संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सम्बन्ध में बैठक