Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedआखिरी जुमा और ईद-उल-फितर को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक

आखिरी जुमा और ईद-उल-फितर को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सिंदुरिया थाना क्षेत्र में आखिरी जुमें की नमाज और ईद का त्योहार सकुशल व शान्तपूर्ण ढंग से भाई-चारे के रूप में सम्पन्न हो सके इसके लिए थाना क्षेत्र के सभी सम्भ्रान्त व्यक्ति, ग्राम प्रधान और मुस्लिम धर्मगुरुओं की एक आवश्यक बैठक सिंदुरिया थाने पर आयोजित की गई। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने कहा कि जुमें की आखिरी नमाज जिसे अलविदा का नमाज कहते हैं और ईद उल फितर का त्यौहार सकुशल संपन्न हो सभी लोग भाई-चारे के साथ त्यौहार मनाएं, किसी व्यक्ति विशेष ,समुदाय विशेष के द्वारा अराजकता,अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की अथवा किया तो उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही साथ थानाक्षेत्र के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील गांवों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेंगी और वहां भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगी।इसलिए आपसी सौहार्द एवं भाई-चारे के साथ ईद एव जुमे की नमाज अदा करें और खुशियां मनाएं। इस दौरान बैठक में ग्राम प्रधान पतरेंगवां श्याम नन्द,प्रधान प्रतिनिधि हरिहरपुर रघुनाथ पटेल,वृहस्पति यादव मोरवन,ग्राम प्रधान हड़खोड़ा कमलेश पटेल,ग्राम प्रधान कसमरियां संदेश पटेल, ग्राम प्रधान चंद्रमणि,ग्राम प्रधान कुइयां कंचनपुर गिरिजेश गुप्ता सहित मुस्लिम धर्मगुरुओं और उलेमा मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments