April 26, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

टैक्टर से ट्रक को खिंचते समय ट्रक की चपेट में आने युवक की हुई मौत

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। घुघली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पकड़ियार विशुनपुर के भगड़ा टोला में एक सप्ताह से खड़ी ट्रक खराब होने के कारण खड़ा था। टैक्टर से ट्रक को खिचा जा रहा था। टोचन के दौरान टैक्टर व ट्रक के बीच में खड़ा होकर टोचन जोड़ रहे युवक सुनील चौहान पुत्र बधन्ती उम्र 27 वर्ष निवासी मड़ार विन्दवलिया टोला लोनिया पट्टी थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर का ट्रक के चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जखीरा चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र जैन ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। विविध कार्यवाही कि जाएगी।