April 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुस्कुराकर फांसी पर चढ़ गए वीर क्रांतिकारी- पवन मिश्र

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस के अवसर पर किसान मोर्चा कार्यकर्ताओ ने नई कालोनी स्थित, शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण-पुष्पांजलि करके अमर शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर उपस्थित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के नायक क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को अंग्रेजी हुकूमत ने 23 मार्च 1931 को फाँसी दे दिया,अमर बलिदानियों के शहादत के इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि देशवासी उनके बलिदान को याद कर सकें और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतार सकें।
उन्होंने कहा कि फांसी के वक्त ये तीनो वीर क्रांतिकारी मुस्कुरा रहे थे, उन्होंने अपने बलिदान से यह साबित कर दिया कि देश के लिए मर मिटने का जज्बा किसी भी डर से बड़ा होता है।
अम्बिकेश पाण्डेय ने कहा कि
देश की आजादी के लिये शहीद हुए वीर क्रांतिकारियों की शहादत देश के युवाओं को देश के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए प्रेरित करती रहेगी।
इस अवसर पर डॉ विनोद पाण्डेय, वीरेंद्र पाठक, शुभम त्रिपाठी, विजय कुशवाहा, मनोज सिंह, राजू मिश्रा, आकाश, अरुण मिश्र उपस्थित रहे।