December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ब्राह्मण गौरव सम्मान से सम्मानित हुए पवन पाण्डेय

पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रत्येक वर्ष सम्मानित होंगे पाँच पत्रकार-अजित कुमार पाण्डेय

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को गोरखपुर स्थित बीएसएस परशुराम सेना के कार्यालय पर पत्रकार पवन कुमार पाण्डेय को सम्मानित किया गया। बताते चले रविवार को बीएसएस परशुराम गोरखपुर के प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय द्वारा तारा मण्डल स्थित कार्यालय पर राष्ट्र की परम्परा समाचार पत्र के न्यूज एडिटर पवन कुमार पाण्डेय को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर भगवान परशुराम जी का चित्र व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान बी एस एस परशुराम सेना प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि, पत्रकारिता के क्षेत्र में कोई भी पत्रकार बन्धु अच्छे कार्य व निष्पक्ष पत्रकारिता करते हैं, तो बीएसएस परशुराम सेना हर वर्ष पाँच पत्रकार बन्धुओ को ब्राह्मण गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान सुधाकर मिश्रा, राजा बाबू,आनन्द मिश्रा, अंकित पाण्डेय सहित आदि लोग मौजूद रहे।