
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य उदय नारायण ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेंहदावल, सन्त कबीर नगर में कौशल दीक्षान्त समारोह- 2024 संपन्न हुआ।
कौशल दीक्षान्त समारोह में संस्थान में संचालित विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें शैक्षिक सत्र 2022-24 (दो वर्षीय) एवं सत्र 2023-24 (एक वर्षीय) के कुल 12 टापर्स प्रशिक्षार्थियों को कौशल दीक्षान्त समारोह में सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए उदय नारायण, प्रधानाचार्य ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित एवं भविष्य में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहन के लिए समारोह का आयोजन किया गया तथा प्रतिभागी समस्त प्रशिक्षार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना गई।
इस समारोह में कार्यदेशक प्रेमशंकर, संतोष कुमार शर्मा, संदीप गौड़, अजय प्रकाश यादव, अजय कुमार राना, अनिल कुमार, जितेन्द्र उपाध्याय, मुनव्वर अली आदि उपस्थित रहें।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!