
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
विक्रोली स्थित विवेक विद्यालय के संस्थापक गुरुवर्य स्व. जगन्नाथ थोरात के 20 वें स्मृति दिवस के अवसर पर, शुक्रवार, 30 अगस्त को शिक्षकों के लिए “स्कूलों में सीखने के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाना” विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों से कुल 30 शिक्षक उपस्थित थे ।विशेषज्ञ मार्गदर्शक के रूप में विद्यालय के प्राचार्य विवेक थोरात उपस्थित थे। इस कार्यशाला में विवेक थोरात ने बताया कि स्कूल के माहौल में छात्र की शारीरिक, भावनात्मक, सामाजिक, बौद्धिक सुरक्षा कितनी महत्वपूर्ण है। उक्त विषयों पर सभी शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यशाला के दौरान विभिन्न गतिविधियाँ, खेल, नाटक और समूह चर्चा आदि शामिल किया गया था। भाग लेने वाले शिक्षकों ने कहा कि यह कार्यशाला विद्यालय में हमारे लिए बहुत उपयोगी होगी। साथ ही इस कार्यशाला के आयोजन के लिए विवेक थोरात को धन्यवाद दिया गया।