September 13, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विवेक विद्यालय में अंतरशालेय भाषण प्रतियोगिता संपन्न हुई

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
विक्रोली पार्कसाइट स्थित विवेक विद्यालय में गत दिनों इस स्कूल के संस्थापक गुरुवर्य स्व. जगनाथ थोरात की 20 वीं वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार 29 अगस्त को अंतर-विद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 14 विद्यालयों के कुल 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों को दिए गए विषय पर 2 मिनट में भाषण देना था। छोटे समूह में विवेक विद्यालय का राजेश मोरे और बडे समूह मे वेंकटेश विद्यानिकेन के तनिष घाडगे प्रथम आये। वरिष्ठ शिक्षिका जयश्री काशिद एवं डाॅ. मंजिरी घाटकर ने परीक्षक के रूप में काम किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक थोरात ने भाषण प्रतियोगिता के महत्व एवं विशिष्टता को बताते हुए सभी विजेताओं एवं भाग लेने वाले प्रतियोगियों को बधाई दी। प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षकों ने विवेक विद्यालय द्वारा क्रियान्वित इस अनूठी पहल की सराहना की। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी मेहनत की।