April 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दो बाईकों की टक्कर में एक की दर्दनाक मौत,दूसरा गंभीर

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l दो बाईकों की टक्कर में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बुधवार की सांय लगभग सात बजे जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के डीह तिलक ठाकुर स्थित शारदा सहायक नहर के पास हुई। भुड़सुरी ग्राम पंचायत के चौहान बस्ती निवासी उदयभान चौहान 40 वर्ष पुत्र रामधनी चौहान बाइक से रतनपुरा बाजार से अपने बाइक से घर जा रहे थे। इनके बाइक की पीछे एक और बाइक थी, जिस पर नंगवा निवासी राज विक्रम सिंह 18 वर्ष पुत्र राजेश सिंह एक विधालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे।आगे बाइक चला रहे उदयभान चौहान नहर के पास अपनी बाइक नहर पुलिया से जाने वाले अपने गांव के रास्ते की तरफ मोड दिए,तभी पीछे से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई ।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग धमाके की आवाज सुनकर एकत्र हो गए, और एंबुलेंस के माध्यम से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा पहुंचाया गया ।जहां अधीक्षक डॉक्टर भैरव पांडेय ने उदयभान चौहान को मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल राज विक्रम सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मृतक उदयभान चौहान सऊदी अरब में रहकर अपने परिवार का पालन पोषण करता थे। अभी 15 दिन पूर्व ही सउदी अरब से अपने गांव आये थे। उसकी तीन बच्चियां हैं। जैसे ही उसके मौत की सूचना उसके गांव पहुंची ,पत्नी मंजू देवी पिता रामधनी चौहान और उसके शेष तीन भाई भी मौके पर पहुंचे, और उसका शव देखते ही फूट-फूट कर रोने लगे। सूचना पर पुलिस भी पहुंची ,और मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया ।