
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ।अज्ञात कारणों से फूस के घरों में लगी आग आग की लपटों में लगभग चौबीस घर फूस के जलकर राख बाइक नगदी सहित हजारों की सम्पत्ति सहित लगभग दो दर्जन से अधिक मवेशियों की आग में झुलसकर मौत मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी व पुलिस की सहायता से आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार नानपारा , कानून गो व राजस्व कर्मी ने क्षति का आकलन किया। दोपहर के करीब नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हरबंसी गांव में अज्ञात कारणों से फूस के घर में आग लग गई घर के अधिकांस लोग गांव से बाहर थे आग कहा से लगी किसी को पता नहीं जब तक ग्रामीण आग को बुझाते आग की लपटों में अमृत लाल पुत्र शियाराम सुरेश कुमार पुत्र अमृत, धर्मेन्द्र पुत्र अमृत लाल, मिथुन पुत्र अमृत लाल, विश्राम पुत्र अमृत लाल, छबीले पुत्र राम शंकर, पप्पू पुत्र राम शंकर,खोटाना पत्नी छविलाल,राम मिलन पुत्र छविलाल, हरीराम पुत्र गयाप्रसाद, लवकुश पुत्र हरिराम, पप्पू पुत्र गयाप्रसाद,राम नरेश पुत्र गयाप्रसाद, विक्रम पुत्र गयाप्रसाद, दिनेश पुत्र गयाप्रसाद, सतीश पुत्र दिनेश, हरीश पुत्र दिनेश,बुधई पुत्र शियाराम, मनीष पुत्र बुधई का जब तक दमकल कर्मियो की सहायता से पुलिस टीम आग पर काबू पाते तब तक लगभग 24 लोगों के फूस के मकान जल कर राख हो गये।इस अग्निकांड में गोपाल के दस बकरे, जयकरण के दो भैंस पांच बकरे, विजय के दो भैंस आठ बकरी, अमृत लाल की बाइक सहित घर में रख्खा अनाज नगदी सहित दस लाख रुपए का नुक़सान हुआ है गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया है मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अक्षय कुमार पांडेय राजस्व कर्मी भज्जू राम, उपेन्द्र यादव, सनाउल्लाह मलिक ने मौके पर पहुंच कर क्षती का आंकलन किया ।थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव ने बताया कि आग किस वजह से लगी अभी इसकी जानकारी नहीं है, मौके की जांच की जा रही है।
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान