March 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीएचसी में मेगा कैंप का एक दिवसीय शिविर आयोजित

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां ब्लाक अंतर्गत रतनपुर सीएचसी पर एक दिवसीय मेगा कैम्प शिविर का आयोजन किया गया। नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में 10 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों की निःशुल्क एचआईवी जांच कर दवाई वितरित किया गया। नौतनवां ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को निःशुल्क जांच व दवाईयां उपलब्ध कराना है, जिससे लोग स्वस्थ्य हो सके।
सीएचसी रतनपुर के प्रभारी डॉ राकेश सिंह ने कहा कि शिविर में एचआईवी जांच स्वस्थ्य लाभ संबंधी अन्य परामर्श भी लोगों को दिया गया।इस तरह शिविरो का आयोजन कर जरुरतमंदो को स्वस्थ्य सेवाएं प्रदान किया जाएगा।
इस दौरान डॉ जितेंद्र,डॉ शेफाली, धर्मेंद्र शाही, गजाधर दुबे, अनिल वर्मा प्रधान, दुर्गेश पासवान,भोरई साहनी,नीरज,आनन्द मिश्रा सहित सीएचसी कर्मचारी,मरीज व मजदूर मौजूद रहें।