March 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रासेयो के विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

मुख्य नियंता शक्तिसेन त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के भागीरथी कृषक पीजी कॉलेज भागीरथ नगर महाराजगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय तेन्दुही में किया गया। उक्त कार्यक्रम 05 मार्च से 11 मार्च तक चलेगा। कार्यक्रम के पहले दिन प्राथमिक विद्यालय पर पहुंच कर सभी स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं द्वारा परिसर की साफ सफाई की गई। तत्पश्चात एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे आगामी दिनों के शिविर की रुपरेखा तथा एनएसएस के महत्त्व और उद्देश्य के बारे में बताया गया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद शकील सिद्दीकी, रहमत अली, अजय त्रिपाठी, अमरेश त्रिपाठी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मायापति चौधरी, विकास पाण्डेय समेत सभी शिविरार्थी मौजूद रहें