
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत टीबी मुक्त 162 ग्रामों के प्रधानों सहित समाज सेविका व निक्षय मित्र डॉ. सोनी सिंह को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर, मुख्य विकास अधिकारी श्री त्रिपाठी द्वारा सभी ग्राम प्रधानों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कल्पित हॉस्पिटल की एमडी डॉ. सोनी सिंह निक्षय मित्र द्वारा 50 मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एसडी ओझा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीपी पांडेय, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार डॉ. मोइन अख्तर, जिला कार्यक्रम समन्वयक अमित आनंद, जिला पीपीएम को-ऑर्डिनेटर कविता पाठक, को-ऑर्डिनेटर ईश्वरचंद चौधरी, अकाउंटेंट रामबास, सर्वेश चतुर्वेदी, विशाल श्रीवास्तव, बाबूराम चौधरी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
गेहूं खरीद की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने जताई गहरी नाराजगी
पीओके पर तुरंत हमला करना चाहिए – प्रदीप शर्मा
जिलाधिकारी ने की सीएम युवा उद्यमी योजना की प्रगति की समीक्षा