June 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राकांपा (शरदचंद्र पवार गुट) की बैठक आज –

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राकांपा की बैठक आयोजित

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला मे शनिवार को राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव २०२४ की पृष्ठभूमि को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र में संगठनात्मक निर्माण के संदर्भ में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने के लिए प्रांताध्यक्ष जयंत पाटील के निर्देश दिए गए थे।
अल्पसंख्यक विभाग के तालुका अध्यक्ष रफिक ईद्रिसी ने बताया की बैठक कुर्ला तालुका के लोकप्रिय पूर्व विधायक मिलिंद (आण्णा) कांबले की अध्यक्षता में 28 सितंबर 2024 को शाम 5 बजे कच्छीवीसा ओसवाल जैन समाज हॉल, पुराने पोस्ट ऑफिस के सामने, एल.बी.एस. मार्ग, कुर्ला (प), मुंबई में एक महत्वपूर्ण कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई है।
इस बैठक में महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष, राज्य के पूर्व मंत्री, जयंत पाटील और मुंबई अध्यक्षा राखी जाधव की विशेष उपस्थिति रहेगी।
इस बैठक में उपस्थित होकर आगामी चुनावों के लिए संगठनात्मक चर्चा में भाग लेने का महत्वपूर्ण अनुरोध राकांपा शरदचंद्र पवार गुट के पार्टी के तरफ से किया गया है।
अतः सभी वर्तमान और पूर्व विधायक, नगरसेवक, फ्रंटल सेल के सभी पदाधिकारी, महाराष्ट्र प्रदेश प्रतिनिधि, मुंबई पदाधिकारी, जिला, तालुका, और वार्ड पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थित रहेगी।