घर में मचा कोहराम
आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
जिले के ग्राम जगजीवनपुर निवासी अवधेश मौर्य जो पेशे से ट्रक ड्राइवर था। वह फरीदाबाद में ट्रक चला रहा था। वह गाड़ी खड़ी कर घर वालों से बातचीत करने लगा कि अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया जिससे वह जमीन पर गिर गए, उनको गिरता देख ड्राइवर साथीयो ने उनको आनन फानन में फरीदाबाद के प्राइवेट पीके हॉस्पिटल में भर्ती कराई जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस को हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दे की गंभीरपुर थाना अंतर्गत ग्राम जगजीवनपुर निवासी अवधेश मौर्य 47 पुत्र श्रीराम मौर्य 2 सितंबर को घर से रोजी-रोटी के लिए दिल्ली गए हुए थे अवधेश को अचानक हार्ट अटैक आ गया जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार की हालात ठीक नहीं है घर में कमाने वाला एकलौता था, मृतक के पास 6 बच्चिया और एक लड़का हैं। लड़का 7 साल का है तीन बच्चियों की शादी हो गई दो बच्ची अविवाहित हैं। मृतक का शव घर पर आते ही कोहराम मच गया पत्नी शकुंतला, मां मितला, पिता श्रीराम का रो रो कर बुरा हाल है, पत्नी शकुंतला के विलाप से हर आदमी के आंख में आंसू आ गए पत्नी कह रही थी अब किसके सहारे हम अपने बच्चों को जिलाएगे खिलाएंगे शादी कैसे करेंगे हमारी तो बगिया उजड़ गई l
More Stories
ब्लाक परिसर का बाउंड्री वाल टूटा, महीनों बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ निमार्ण
डीएम व एसपी ने मूर्ति विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण
स्वर्गीय रामपति देवी की जन्म जयंती पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन