मेरठ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खिर्वा फ्लाईओवर पर सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय बाइक मिस्त्री सोनू की मौत हो गई। हादसे में उसका साथी योगी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक बाइक से पल्लवपुरम से लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रहे अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों करीब 10 फीट दूर जाकर सड़क पर गिर पड़े।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ दौराला प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि आरोपी वाहन चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – आयकर विभाग की सबसे बड़ी रेड: 70 गाड़ियों में पहुंची टीम, मीट कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
मां ने बेटे की लंबी उम्र के लिए रखा था अहोई का व्रत
मृतक सोनू नंगलाताशी गांव निवासी किशनवीर का तीसरा बेटा था और बाइक मिस्त्री का काम करता था। हादसे की शाम उसकी मां राजेश ने बेटे की लंबी उम्र के लिए अहोई माता का व्रत रखा था। पूजा के बाद सोनू ने घर से निकलते हुए कहा था कि “आधे घंटे में लौट आऊंगा।” लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था — कुछ देर बाद ही उसकी मौत की खबर आई।
घर में मातम छा गया। मां राजेश बार-बार बिलखती हुई कह रही थीं कि उन्होंने बेटे की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था, लेकिन उसी दिन उसका निधन हो गया। पुलिस का कहना है कि अगर सोनू हेलमेट पहने होता तो उसकी जान बच सकती थी।
यह भी पढ़ें – पीठ दर्द से परेशान महिला का अजीब इलाज — निगल लिए आठ जिंदा मेंढक
