December 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विधायक जी की बाइक दीवानी न्यायालय से चोरी!

नानपारा विधायक की बाइक कोर्ट के बाहर से चोरी, जांच में जुटी पुलिस

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के नानपारा विधानसभा क्षेत्र से अपना दल (एस) के विधायक के नाम दर्ज एक बाइक बहराइच के दीवानी न्यायालय के बाहर से चोरी हो गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ज्ञात हो कि कोतवाली नगर के नई बस्ती नाजिरपुरा निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर कहा है कि एक नवंबर को वह अपना दल (एस) के नानपारा विधायक के नाम दर्ज बाइक से दीवानी न्यायालय निजी कार्य से गए थे। संतोष ने पुलिस को बताया है कि जब वह न्यायालय के परिसर के सामने बाइक संख्या यूपी40 जेड 6377 खड़ी कर अपना काम निपटाने गए तभी बाइक मौके से गायब हो गई।
इस संबंध में कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि बाइक अपना दल एस के विधायक राम निवास वर्मा के नाम से दर्ज है। अज्ञात के विरुद्ध बाइक चोरी का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। मामले की विवेचना उप निरीक्षक अजेश कुमार को सौंपी गई है।