बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
उभांव थाना क्षेत्र के अतरौल चक मिलकान गांव में शनिवार की रात्रि लगभग साढ़े 8 बजे देवी लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन करने जाते समय ग्राम प्रधान सुमेर सिंह के भतीजे संदीप सिंह पर गांव के ही एक युवक द्वारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने से लहूलुहान हो गया। आनन फानन में सीएचसी सीयर ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने स्थिति नाजुक देख रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा अतरौल चक मिलकान में गांव में रखी माँ लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन डीजे के साथ जा रहा था इसी दौरान गांव का ही ओसीयार राजभर पुत्र मन्नू ने किसी बात को लेकर संदीप सिंह 23 वर्ष पुत्र सुनील सिंह पर धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर मौके से फरार हो गया। जिससे संदीप सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में सीएचसी सीयर पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टर ने संदीप की स्थिति नाजुक देख रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होते ही उभांव इंस्पेक्टर विपिन सिंह व नगरा थानाध्यक्ष तथा सीओ रसड़ा मोहम्मद फहीम मौके पर पहुँच गए और घटना की जानकारी ली इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है
More Stories
लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेसी उतरेंगे सड़क पर – बदरे आलम
यूपी में कांग्रेस इस बार विधानसभा सत्र के दौरान ताकत दिखाने की तैयारी मे।
किराए के मकान में रहने वाले 26 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या