April 26, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

“विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों का विधायक ने किया शिलान्यास”

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा ) विधायक सुभाष त्रिपाठी द्वारा पुराण कालीन बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर पर होने वाले विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों का विधिविधान पूर्वक शिलान्यास किया गया।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी और जिला उपाध्यक्ष उमा शंकर तिवारी सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।
मालुम हो कि पयागपुर कैसरगंज मार्ग पर पांडवकालीन शिवलिंग से सुसज्जित प्राचीन शिवमन्दिर पंचानन महादेव बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर से लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है।वर्ष में अनेक बार यहां पर मेले का आयोजन होता है ।विशेषकर सावन माह और सोमवार और शुक्रवार को जलार्पण किए काफी भीड़ एकत्र होती है।ऐतिहासिक शिवमन्दिर का समय समय पर जीर्णोद्धार कई दानवीरों ने कराया है।मंदिर के ऐतिहासिक महत्व और पर्यटन संभावनाओं के मद्देनजर विधायक सुभाष त्रिपाठी के प्रयासों से भाजपा सरकार द्वारा इस मंदिर को पर्यटन मानचित्र पर लाने की ओर कदम बढ़ाते हुए लगभग 60 लाख रुपए मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए स्वीकृत हुआ है।विधायक त्रिपाठी के अनुसार मंदिर परिसर से सटकर एक बड़ा सत्संग हाल,शौचालय और इंटरलॉकिंग कार्य स्वीकृत है।सोमवार को विधायक सुभाष त्रिपाठी ने वैदिक रीति से पूजन कर कार्यों का शिलान्यास किया।इस अवसर पर किसान‌ मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह सत्या, मंडल अध्यक्ष प्रमोद पांडेय,विष्णू दयाल चौहान,दुर्गेश सिंह रैकवार, ददाउ शुक्ला,आनंद शुक्ला किन्चू मिश्रा कपीश सिंह ,योगेन्द्र सिंह ,प्रधान तालाब बघेल प्रतिनिधि ओम प्रकाश हालदार राजेश विस्वास,आजाद पाण्डेय महंथ परिवार के सरोज भारती,शंकर बाबादिनेश भारती सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।