January 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विधायक द्वारा मुख्य मंत्री के पहल पर पंद्रह सड़क निर्माण स्वीकृत होने पर: जताए गए आभार

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भाटपार रानी विधान सभा क्षेत्र भाजपा विधायक द्वारा मुख्य मंत्री के पहल पर विधान सभा क्षेत्र में जर्जर हो चुके सड़कों मरम्मत एवं नवीनीकरण हेतु कुल 15 मार्गों की स्वीकृति मिलने पर आभार जताया गया है ।सड़कों के बन जाने से ग्रामीणों की राह आसान होगी।सड़कों के स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए स्थानीय विधायक सभा कुंवर कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की ओर से भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 15 सड़कों के मरम्मत और नवीनीकरण की स्वीकृति दी गई है। इस निर्णय के बाद से निश्चय ही इस ग्रामीण एवं पिछड़े इलाकों के लिए ये सड़कें मील का पत्थर साबित होंगी, साथ ही आवागमन की राह भी आसान होगी। साथ ही बताया कि जिन सड़कों के बारे में स्वीकृति मिली हैं, उनमें घाटी खास से बगइचा पूरब टोला में राम प्रसाद के घर तक सम्पर्क मार्ग,दनउर सम्पर्क मार्ग से नोनापार गांव तक सम्पर्क मार्ग,भटनी बलुआ अफगान किमी 10 से मठभगवान सम्पर्क मार्ग,भरौली काली स्थान से बहियारी पिच रोड तक सम्पर्क मार्ग,अहिरौली बघेल में पूरब टोला सम्पर्क मार्ग,पकड़ी बंगरा मिश्रौली मार्ग के किमी० 13 से मुकुन्दपुर संपर्क मार्ग,पकडी बंगरा प्रतापपुर पड़री मार्ग से कड़सरवा बुजुर्ग सम्पर्क मार्ग,छरौछा सम्पर्क मार्ग,राजस्व ग्राम खुरवसिया उत्तर में संजय गुप्ता का टोला सम्पर्क मार्ग,भाटपार रेलवे स्टेशन से पचोखर होते हुए जावाडीह धनौती मार्ग,घाटी खैराट से मोतीपुर टिकैत सम्पर्क मार्ग,भटनी भिंगारी से मदनचक सम्पर्क मार्ग,रायबारी सम्पर्क मार्ग,दुल्हाछापर सम्पर्क मार्ग,भटनी भिंगारी से पड़ौली सम्पर्क मार्ग की सड़कें सामिल है। इन सड़कों की रेखीय लंबाई क्रमशः किमीमें 1.100,1.000,0.650,2.150,1.000,0.500,1.800,0.500,0.3001.900,3.000,2.000,1.200,0.700,0.830 इस प्रकार हैं।जिनकी कुल स्वीकृत लागतक्रमशः17.19,12.50,10.15,26.09,12.50,6.26,22.52,6.26,3.75,29.70,37.51,25.01,15.01,10.94,12.97 लाख रुपये हैं। इस बाबत क्षेत्रीय विधायक सभा कुंवर कुशवाहा ने बताया कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के क्रम अनवरत जारी हैं जल्द ही अन्य प्रमुख सड़कों का मरम्मत सुंदरीकरण व चौड़ीकरण कराया जाएगा।जनता के विश्वास और उम्मीद के साथ जल्द ही आदर्श विधानसभा के रुप में प्रदेश में भाटपार रानी की पहचान होगी। यही हमारा मुख्य विज़न है।15 सड़के स्वीकृत है। इनकी लंबाई 15.63 किलोमीटर है। जो दो करोड़ 51 लाख 36 हमारे रुपए में निर्मित होगीं।