March 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी।
बैठक में सदस्य सचिव, उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की प्रस्तुत किया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा-मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री डैैशबोर्ड कि प्रगति ‘ए’ श्रेणी में है। बैठक में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबन्धक, संत कबीर नगर को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उद्योग विभाग की उपरोक्त दोनों योजनाओं में सम्बन्धित बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों का फॉलोअप करते हुए, प्रगति कराना सुनिश्चित करें तथा ओडीओपी वित्त पोषण सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री युवास्वरोजगार योजनान्तर्गत बैंक शाखा स्तर पर स्वीकृति-वितरण हेतु लम्बित आवेदन पत्रों का समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। जिससे सीएम डैशबोर्ड की प्रगति में सुधार हो सके। बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत प्राप्त एमओयू एवं जीबीसी हेतु तैयार प्रस्तावों पर गहन समीक्षा की गयी। जिस पर बैठक में उपस्थित उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि समस्त प्राप्त एमओयू के अन्तर्गत जो धरातल पर उतरने वाले है, एवं ऐसे एमओयू जिनकी वित्तीय, भूमि, एवं बिजली इत्यादि से सम्बन्धित समस्या हो सभी का निरीक्षण कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें, तथा किसी भी प्रकार की समस्या है, तो उपायुक्त उद्योग के माध्यम से अवगत करायें। बैठक में उस्थित उद्यमी-व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र, खलीलाबाद में नालो सफाई एवं कूड़ा डम्पिंग का प्रकरण उठाया गया। जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, खलीलाबाद को निर्देशित किया गया कि औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद को निर्देशित किया गया कि औद्योगिक क्षेत्र के नालो की नियमित सफाई कराते हुए कुड़े का निस्तारण करायें।
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत अधिकारीगण एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उपायुक्त उद्योग से समन्वय करते हुए पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत प्राप्त सूची का भौतिक सत्यापन करते हुए पात्र-अपात्र सूची उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध कराये।
बैठक में उद्योेग बन्धु हेतु शासन द्वारा नामित सदस्य बबलू गुप्ता, आरटीओ प्रियवंदा सिंह, लीड बैंक मैनेजर पवन कुमार सिन्हा, पुष्कर चौधरी, श्रीराम सिंह, सर्वादानन्द पाण्डेय, विनित चढ्ढा, अमित जैन, रितेश सिंह, दानिश खान तथा अन्य अधिकारीगण, उद्यमीगण व व्यापारीगण उपस्थित रहें।