
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में चल रही पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बास्केटबॉल महिला प्रतियोगिता 2024 -25 के पहले दिन गुरुवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर ने अपने पहले मैच में मणिपुर विश्वविद्यालय पर 48 – 12 के भारी अंतर से जीत दर्ज की। गोरखपुर विश्वविद्यालय की टीम मैच के शुरुआत से ही मणिपुर विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों पर हावी रही, और पहले क्वार्टर से बड़ी बढ़त बना ली। मणिपुर विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने जीत के अंतर को हाफ टाइम के बाद कम करने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुए और विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ियों ने एक बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
यह जानकारी विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. राज वीर सिंह ने दी तथा बताया कि विश्वविद्यालय टीम की ओर से शुभ्रा सलोनी, उर्विजा, श्रेया, शिवांशी और अमृता ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया साथ ही टीम की कोच प्रत्याँजलि का योगदान सराहनीय रहा।
बास्केटबॉल टीम की जीत पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की है साथ ही प्रति कुलपति प्रो. शांतनू रस्तोगी अध्यक्ष क्रीड़ा परिषद प्रो. विमलेश मिश्र, प्रो. विजय चहल, प्रो. अलोक गोयल, प्रो प्रत्युश दुबे, डॉ. मनीष पाण्डेय आदि ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।
More Stories
रुपये (₹) के चिह्न को लेकर विवाद: भाषा का सम्मान या राजनीति का हथकंडा ?
कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरु
सभासदों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ की समन्वय बैठक