December 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 112 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । तहसील मिहींपुरवा परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न कराया गया इस विवाह समारोह में विकास खण्ड मिहिपुरवा, बलहा एवं नवाबगंज के 106 हिन्दू रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ वहीं 6 जोड़ो का मुस्लिम रीति रिवाज के साथ उनकी शादी संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बलहा सरोज सोनकर एवं ब्लॉक प्रमुख सौरभ वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी मुकेश कुमार एवं समाज कल्याण अधिकारी विकास की गरिमा मय उपस्थिति में भव्य विवाह संपन्न हुआ इस दौरान विधायक ने विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद स्वरुप पुष्प वर्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस जन् कल्याणकारी योजना का विस्तार पूर्वक वर्णन किया तथा सरकार गरीबों के प्रति कितना चिंतित है की बेटी के जन्म से शिक्षा एवं विवाह तक ख्याल रखती है।इस दौरान पुरोहित कमलकांत मिश्रा एवं पवन कुमार मिश्रा तथा हरगोविंद पांडे ने विद विधान से विवाह संपन्न कराया वहीं मुस्लिम जोड़ों का निकाह हाफिज कारी जमील अहमद ने पढ़ाया इस दौरान कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी मिहिपुरवा संजय कुमार, नायब तहसीलदार राजदीप यादव, खंड विकास अधिकारी मिहिपुरवा अजीत सिंह, बीडीओ बलहा संदीप त्रिपाठी, बीडीओ नवाबगंज राहुल पांडे, एडीओ पंचायत अशफाक अहमद, विशाल अवस्थी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत संजय कुमार सहित समस्त मिहींपुरवा ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। शांति और सुरक्षा व्यवस्था के तहत थाना प्रभारी मोतीपुर राकेश कुमार पांडे अपने दल बल के साथ उपस्थित रहे। विवाह संपन्न के बाद सभी को भोजन कराया गया तथा सरकार की ओर से विवाहित जोड़ों को उपहार भेंट किया गया।