March 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। कोठीभार थाना अंतर्गत सिसवां बाजार के गांधी नगर वार्ड अमडीहां मे शुक्रवार को सुबह संदिग्ध परिस्थितियों मे एक विवाहिता की मौत हो गईं। सीएचसी पहुंचे मृतका के पिता ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया।स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर जांच मे जुट गई।
सिसवा नगर के गांधीनगर वार्ड अमडीहा निवासी दिनेश पांडेय ने बताया कि सुबह उसके खेत जाने के बाद उसकी पत्नी के तबियत बिगड़ने की सूचना पर घर पहुचा तो पत्नी नीतू 27 वर्ष घर मे जमीन पर गिरी पड़ी थी।उसे तत्काल सिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया। घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के पिता थाना श्यामदेउरवां धरमौली निवासी गोविन्द दुबे व भाई ओंकार दुबे अस्पताल पर पहुंचे और पति सहित ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। पिता का कहना था कि मेरी पुत्री की शादी दिसम्बर 2020 मे हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करते थे, शुक्रवार की सुबह बेटी ने फोन कर बताया कि वह मायके आना चाहती इस है।पर पति और सास भेजना नही चाहते है। मैंने भी आग्रह किया लेकिन उन्होंने झगड़ा कर मेरी पुत्री की हत्या कर दी।उक्त प्रकरण मे प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।उक्त प्रकरण में तहरीर नही मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।