
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में थाना सलेमपुर क्षेत्रान्तर्गत क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक कुमार शुक्ल एवं नायब तहसीलदार (मजिस्ट्रेट) गोपाल जी की संयुक्त टीम द्वारा होटल आलोक सलेमपुर में कुछ संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्राप्त होने पर क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक कुमार शुक्ल द्वारा अपने नेतृत्व में थाना स्थानीय के पुलिस बल के साथ होटल आलोक में दबिश दी गयी जहाँ पर कुछ युवक व युवक्तियां मिले होटल मे तलाशी के दौरान होटल के अन्दर से 12 बोतल अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेज हरियाणा निर्मित व 21 बोतल किन्ले सोडा एक्स्ट्रा पंच व 03 पेन ड्राईव जिसके अन्दर महिलाओं के अश्लील चलचित्र व फोटो मौजूद है, प्राप्त हुये । मैनेजर विवेक मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा निवासी देवपार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया को मौके से गिरफ्तार कर होटल के रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में पूछा गया तो ज्ञात हुआ कि होटल अभी रजिस्टर्ड नही है, जिस कारण मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार सलेमपुर ने होटल को अन्तर्गत धारा 05 सराय अधिनियम 1867 के तहत नियमानुसार सील किया तथा आवश्यक निर्देश दिये । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सलेमपुर पर मु0अ0सं0 75/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 4/6 महिलाओं का अपशिष्ट रूपण (प्रतिषेध) अधिनियम 1986 व धारा 294 बीएनएस0 2023 बनाम बृजेश मिश्रा पुत्र स्व० नर्वदेश्वर मिश्रा निवासी देवपार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया (होटल मालिक) विवेक मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा निवासी देवपार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया, संदीप यादव पुत्र अज्ञात निवासी रामपुर बुजुर्ग थाना सलेमपुर जनपद देवरिया (मैनेजर) के विरुद्ध पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर तेज जगन्नाथ सिंह,
उ0नि0 नितिन साहू थाना सलेमपुर जनपद देवरिया । उ0नि0 महेन्द्र प्रताप चौधरी । उ0नि0 इजहार खाँ थाना । उ0नि0 सुशान्त प्रताप सिंह । म0उ0नि0 चन्द्रलेखा सिंह । का0 नितेश कुमार,का0 बबलू कुमार। का0 गोविन्द कुशवाहा । म0का0 अपाला राय। म0का0 बेबी रानी सिंह । म0का0 रुबी यादव थाना सलेमपुर जनपद देवरिया । मौजूद रहे ।
More Stories
दो बाईकों की टक्कर में एक की दर्दनाक मौत,दूसरा गंभीर
आग की आगोश मे दर्जनों फूस के मकान जल कर राख ,दो दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत
08 वर्षो में प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास सहित आधारभूत सुविधाओं के विकास को मिली गति: डॉ. संजय निषाद