June 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

करंट लगने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।।स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवानिया के एक युवक लाइनमैन का करंट लगने से वाराणसी में दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मां सकीना बेगम पिता मुन्ना शेख समेत भाई बहन का रो रो कर बुरा हाल है। क्षेत्र के मेंदीपट्टी टोला बेलवानिया गांव निवासी 21 वर्षीय सरफराज शेख पुत्र अशफाक उर्फ मुन्ना शेख तीन भाइयों में सबसे छोटा था।जो बिजली विभाग में लाइनमैन (बिजलीकर्मी) का काम करता था।मंगलवार देर शाम वाराणसी के कैट थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में वह अपने चचेरे भाई के साथ 11हजार वोल्ट पर शटडाउन लेकर ट्रांसफार्मर पर चढ़कर कनेक्शन कर रहा था।इसी दौरान अचानक करंट आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।करंट लगने से नीचे गिरे युवक को लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए।जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु भेजा दिया।मृतक का भाई सैफ ने बताया कि पुलिस लाइन में हम लोग काम कर रहे थे।जहां करंट लगने से सरफराज झुलस गया और नीचे गिरा।और उसकी मौत हो गई।मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी,कर्मचारियों ने घटना की जांच पड़ताल किया।
सरफराज शेख तीन भाइयों में सबसे छोटा था।एक भाई खुशबुद्दीन भारतीय सेना में तैनात है,जबकि दूसरा भाई सरफुद्दीन विदेश में नौकरी करता है।एक बहन सादिया एवं मां सकीना बेगम गृहणी तो पिता कृषिकार्य करते है।परिवार में किसी भाई बहन की अभी शादी नहीं हुई है।घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वही सरफराज की मौत से पूरा गांव शोक में डूबा है।