June 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मदर डिवाइन में समर कैंप में बच्चों ने खूब की मस्ती

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।।विकास खंड पथरदेवा क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा रोड बंजरिया बाजार स्थित मदर डिवाइन पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया।जहां समर कैंप के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है।समर कैंप के दौरान बच्चों ने खूब मस्ती किए।समर कैंप के तीसरे दिन बुधवार को बच्चों ने कैरम व चेस का हुनर सीखा जो बच्चे पहली बार चेस खेलना सीखे वे काफ़ी उत्साहित दिखे।इस दौरान बच्चों नें बाल बैलेंसिंग गेम,योगा,नृत्य,रंगोली,डिजाइन सहित अन्य कई रोचक और सृजनात्मक खेल के साथ विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर सृजनात्मक तरीके से नई खेलों का अनुभव किया।इस दौरान बच्चे प्रतिभाग करते समय काफी प्रसन्न दिखे।क्षेत्र में मदर डिवाइन में चल रहे इस समर कैंप की चर्चा ज़ोरों पर है।विद्यालय के प्रबंधक डॉ विवेक सिंह पटेल ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को इस नए अवसर के लिए शुभकामनाएँ दी।इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष ज्योत्सना देवी,बीएन सिंह,प्रबंधक डॉ विवेक सिंह पटेल,प्रधानाचार्या अर्चना सिंह,शिक्षक अनिल गुप्ता,अंगद चौरसिया,आकाश भारती,पवन केसरी,चंद्रकला सिंह,खुशबू गुप्ता,तेहेजेबा खातून,संगीता सिंह, नाजनीन खातून,प्रियंका यादव,प्रियंका कुशवाहा,प्रतिभा सिंह, नेहा यादव,श्वेता सिंहा, रुकसार खातून,जाहिद,अख्तर,नौशाद समेत अभिभावक मौजूद रहे।