
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पौधरोपण कार्यक्रम के तहत केदार राव महिला महाविद्यालय मुंडेरा बाबू तरकुलवा में पर्यावरण संगोष्ठी आयोजित किया गया।गोष्ठी में पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के बारे में जानकारी दी गई।तत्पश्चात महाविद्यालय के छात्राओं समेत शिक्षकों ने पौधरोपण कर हरियाली का संकल्प लिया।इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ संजीव राव,शिक्षकों,बी ए,द्वितीय,तृतीय वर्ष की छात्राओं ने आम,सागौन,जामुन,लीची, यूकेलिप्टस आदि के सैकड़ों पौधे लगाए गए।इस मौके पर डॉ संजीव राव ने कहा कि एक वृक्ष दस पुत्र के समान होता है।
सभी को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और सचेत रहना चाहिए। वही पौधों का मानव जीवन में बहुत ही महत्व है।क्योंकि पेड़ पौधों के बिना जीवन संभव नहीं है।इस दौरान लक्ष्मण राव,संजय राव, रिजवान अंसारी,बैरिस्टर यादव,रामानंद,बंदना जायसवाल,पिंकी सिंह,शिल्पा सिंह,नेहा शर्मा आदि मौजूद रहे।
More Stories
भीमहर गांव में महिला से मारपीट, पति सहित कई पर गंभीर आरोप
ब्रेकिंग नदी में डूबने से तीन युवको की दर्दनाक मौत
सिकंदरपुर थाना गेट के सामने आग लगने से दो दुकानों में भीषण नुकसान, हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख