
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर तहसील परिसर में पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को क्षेत्र के पत्रकारों का एक समूह कोतवाली पहुंचा और तहसील में तैनात लेखपाल अशोक कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। पत्रकारों ने प्रभारी निरीक्षक को इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र भी सौंपा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 जून की रात एक स्थानीय समाचार पत्र के पत्रकार कलिका तिवारी और गंगेश को तहसील परिसर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। समाचार संकलन हेतु जब दोनों पत्रकार मौके पर पहुंचे, तो एक कमरे से लेखपाल अशोक कुमार बाहर निकले। पत्रकारों द्वारा देर रात तहसील परिसर में उनकी उपस्थिति का कारण पूछने पर लेखपाल कथित रूप से आगबबूला हो गए और पत्रकारों के साथ मारपीट तथा अभद्रता करने लगे।
आरोप है कि लेखपाल ने पत्रकारों को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी और उनकी जेब से ₹863 भी निकाल लिए। इस घटना से पत्रकारों में रोष व्याप्त है। उन्होंने मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए लेखपाल के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज कर न्याय दिलाया जाए।
More Stories
संदिग्ध परिस्थिति में मौत से मचा हड़कंप
अवैध चाकू लहराने वाला अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा, मोटरसाइकिल भी जब्त
जमीनी विवाद में सगे भाईयों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, तीन घायल