
RKpnews
गढ़मुक्तेश्वर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव नयागांव इनायतपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सोमवार को गांव में हुई पंचायत के दौरान एक महिला ने खुलेआम चूड़ियां तोड़ दीं और पांव के बिछुए उतारकर जमीन पर रख दिए। इस दौरान महिला ने सबके सामने ऐलान किया, “अब मेरा अपने पति से कोई वास्ता नहीं है। मुझसे कोई ताल्लुक न रखे और न कोई बातचीत करे।”
दरअसल, महिला ने अपने पति पर मारपीट और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि आए दिन के झगड़ों और घरेलू हिंसा से परेशान होकर महिला ने परिजनों के साथ पंचायत का सहारा लिया, जहां उसने सबके सामने अपने वैवाहिक संबंध तोड़ने की घोषणा की।
महिला ने यह भी कहा, “मेरी बेटी है, उसका ख्याल रखा जाए, यही मेरी एकमात्र उम्मीद है।” इसके बाद वह परिजनों के साथ मायके के लिए रवाना हो गई।
ग्रामीणों की मौजूदगी में हुए इस घटनाक्रम से गांव में चर्चा का माहौल है। पंचायत ने भी दोनों पक्षों से संयम बरतने और कानूनी सलाह लेने की बात कही है।
More Stories
बाल आधार कार्ड नामांकन केबदल गए नियम
भाजपा में organizational बदलाव की तैयारी, जल्द घोषित होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व