January 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खेल माध्यम से प्रदेश सरकार की नौकरियों में गारंटी–गिरीशचंद्र यादव

युवा खिलाड़ियों को प्रतिभा संवारने को मिलेगा मौका–सूर्यप्रताप शाही
भिसवा में पांच करोड़ की लागत से बनने वाला ग्रामीण स्टेडियम का हुआ शिलान्यास कार्यक्रम

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
तरकुलवा ब्लॉक भिसवा गांव में पांच करोड़ की लागत से बनने वाला ग्रामीण स्टेडियम का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव व कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने विधि विधान से पूजन कर किया गया।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि खेल माध्यम से अब किसी भी विभाग में दो प्रतिशत नौकरियां की गारंटी सरकार ने दे रही हैं।भाजपा सरकार प्रदेश के सभी ब्लॉकों में जमीन मिली तो मिनी ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि ग्रामीण खिलाड़ियों को अब एसोशिएशन के माध्यम से प्रमाण पत्र दिया जा रहा हैं ताकि वह खिलाड़ी किसी भी नौकरी में दो प्रतिशत छूट का लाभ उठा सके।पहले खिलाड़ी पदक जीत कर आता था तो उसे कोई नौकरी नहीं मिलती थी।अब सरकार ने प्रस्ताव पास कर उन्हें जैसा पदक वैसी राजपत्रित अधिकारी की नौकरी दी जारही है।जिससे खिलाड़ियों में पदक लाने की होड लग गई हैं।ऐसे ही 534 पदों पर भर्ती निकाली गई थीं जिसमें 489 पदक जीतने वाले खिलाड़ी अधिकारी बन गए,और उन्हें मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस बजट के अलावा स्टेडियम के चहारदीवारी और ट्रैक के लिए जमीन मिली तो मार्च से पहले उस बजट को दिलाने को घोषणा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को भविष्य संवारने के लिए शहर न जाकर अब क्षेत्र में ही वह प्रतिभा निखार सकते हैं।खेल से बौद्धिक , मानसिक व शारीरिक क्षमता का विकास होता हैं।खिलाड़ियों का देश के निर्माण में अहम भूमिका होती हैं। कार्यक्रम में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय,भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, मण्डल अध्यक्ष जीवन पति त्रिपाठी,ब्लॉक प्रमुख रामअशीष गुप्ता, चेयरमैन जनार्दन कुशवाहा,वीरेंद्र यादव बीडीओ अरुण कुमार पांडेय,अजय त्रिवेदी,पुनीत कुमार, बालक दास, विनय राव,अमरेन्द्र यादव, राधेश्याम गुप्ता,मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।