September 13, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जीआरपी ने किया रेलवे महिला यात्रियों को जागरूक

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
जीआरपी पुलिस कमिश्नर डॉक्टर रविंद्र शिसवे, के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संभाजी यादव की देखरेख में कुर्ला जीआरपी महिला पुलिस अधिकारियो द्वारा रेलवे में यात्रा करने वाली महिलाओ को 24 घंटे सफर करने के दौरान अगर कोई तकलीफ या परेशानी होती है तो जीआरपी पुलिस की मदत के लिय वह व्हाट्सअप द्वारा मेसेज कर के भी बता सकती है। तभी खाकी में सखी उन्हे तुरंत नजदीकी पुलिस ठाणे से तुरंत संपर्क करके उन्हे मदत देती है। अगर किसी वजह से व्हाट्सअप मेसेज या कॉल नही लगे तो जीआरपी पुलिस हेल्पलाइन 1512 पर भी कॉल कर सकते है आप कही यात्रा सफर के दरम्यान 1512 कॉल करके मदत मांग सकते है 1512 और खाकी में सखी हमेशा आपकी सखी बनकर रहेगी यही उद्देश से खाकी मे सखी कुर्ला स्टेशन पर महिला यात्रियों को जागरूक किया है।
महिला यात्रियों को जागरूक करने में जीआरपी पुलिस महिला अधिकारी उपनिरीक्षक वैशाली जरे, एएसआई पूजा प्रकाश गवली, राजश्री मोरे, मुग्धा अहीरे, प्रियांका देसाई पूजा हिलाल, दीपा पाटील ने महिला यात्रियों को जागरूक किया।