

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित ब्लूमिंग बड्स स्कूल, खलीलाबाद में सोमवार को मदर्स डे के उपलक्ष में माताओं को समर्पित भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभादेवी शिक्षण संस्थान की प्रबन्ध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने मां सरस्वती और मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें बिन्दी प्रतियोगिता, पिरामिड खेल और क्वीज प्रतियोगिता शामिल थीं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से मां के महत्व और उनकी भूमिका को उजागर किया गया।
माताओं ने अपने पाल्यों के साथ विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया और खुद को थिरकने से नहीं रोक पाईं। इस अवसर पर स्कूल की तरफ से माताओं को उपहार भेंट किया गया।
संस्थान की प्रबन्ध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि मातृ शक्ति व्यक्ति निर्माण की प्रथम धात्री है और मां की ममता सदियों-सदियों तक अनंत है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रम समाज को एक नई दिशा और कर्तव्यों के प्रति संपूर्णता का भाव प्रदान करते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि मां बिन कहे दिल का हाल समझ लेती है और मेरे दर्द को मेरे चेहरे पर पढ़ लेती है। उन्होंने माताओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि मां का प्यार और स्नेह अनमोल है।
More Stories
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा: डंपर से टकराई आल्टो कार, पांच की मौत
गुलशन यादव हत्याकांड: दो और इनामी आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में कमियां, अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण