June 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पिछड़ा वर्ग के युवक युवतियों को निशुल्क प्रदान किया कंप्यूटर प्रशिक्षण

बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना अंतर्गत निशुल्क ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जाना हैं।
उन्होंने बताया कि नीलिट से ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त संस्थाओं (आवेदन की अंतिम तिथि तक संस्था की मान्यता वैलिड हो) द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये विभागीय वेबसाईट backwardwelfareup. gov.in तथा obccomputertrainig.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर दिनांक 13 मई 2025 से दिनांक 27 मई 2025 तक आनलाईन आवेदन किया जाना हैं एंव मान्यता से सम्बन्धित अभिलेखों व आधारभूत ढांचे तथा दिये गये प्रारूप पर नोटरी शपथ-पत्र का विवरण अपलोड करने के साथ हार्डकापी सम्बन्धित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराया जाना हैं। पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी द्वारा दिनांक 11 जून 2025 से 10 जुलाई 2025 तक कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आनलाईन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड किया जाएगा तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित निर्धारित तिथि तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में हार्डकापी जमा किया जाएगा। प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा 01 अगस्त 2025 से चयनित प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण प्रारम्भ कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि पिछड़े वर्ग के युवक युवतियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।