Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedनोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास 26 जून को

नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास 26 जून को

पहले चरण में साउंड स्टेज, यूनिवर्सिटी और स्टूडियो होंगे शामिल

नोएडा, (राष्ट्र की परम्परा) यमुना प्राधिकरण (YEIDA) के सेक्टर-21 में प्रस्तावित इंटरनेशनल फिल्म सिटी के शिलान्यास की तारीख तय हो गई है। आगामी 26 जून को शाम 5 बजे इसका विधिवत शिलान्यास किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस ऐतिहासिक मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मौजूद रह सकते हैं या वर्चुअली समारोह में भाग ले सकते हैं, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पहले चरण में 900 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

इस बहुप्रतीक्षित फिल्म सिटी के पहले चरण का निर्माण कार्य 900 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यह चरण कुल 86 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा, जिसमें 26 एकड़ हरित क्षेत्र भी शामिल है। बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और विख्यात फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने इस प्रोजेक्ट का मास्टर प्लान यमुना प्राधिकरण को सौंपा था, जिसे अब स्वीकृति मिल चुकी है।

बोनी कपूर पिछले दो दिनों से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में डटे हुए हैं, क्योंकि यीडा और कंपनी के बीच अनुबंध के अनुसार 27 जून तक शिलान्यास नहीं होने पर प्रतिदिन ₹1.5 लाख का जुर्माना लगेगा।

तीन हिस्सों में बंटेगा पहला चरण

पहले चरण का निर्माण तीन अलग-अलग हिस्सों में किया जाएगा:

चरण 1ए: साउंड स्टेज

चरण 1बी: फिल्म यूनिवर्सिटी

चरण 1सी: स्थायी स्टूडियो

निर्माण कार्य 18 महीने के भीतर पूरा किया जाना अनिवार्य है।

फिल्म यूनिवर्सिटी में आधुनिक सुविधाएं

फिल्म यूनिवर्सिटी में नाट्य, संगीत और सिनेमा की विभिन्न विधाओं के लिए कुल 8 स्कूल खोले जाएंगे। यहां एम्फी थिएटर, एडिटिंग रूम, स्टेज, ऑडिटोरियम, कैफेटेरिया जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। साथ ही मिनिएचर साउंड स्टेज भी तैयार होगा जिसमें हेलीपैड, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, स्कूल, कॉलेज आदि के सेट शूटिंग के लिए बनाए जाएंगे।

बेहतरीन कनेक्टिविटी की योजना

फिल्म सिटी को गंगा एक्सप्रेसवे और 130 मीटर व 100 मीटर चौड़ी सड़कों से जोड़ने के लिए आठ लेन वाले चार इंटरचेंज बनाए जाएंगे। साथ ही 5 एमएलडी क्षमता का रेनीवेल प्लांट और 132/33 केवीए का सब स्टेशन भी प्रस्तावित है। दोनों ओर चौड़ी सड़कें बनेंगी ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनी रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments