March 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

इंडो- नेपाल बार्डर पर खाद्यान्न की तस्करी जोरों पर, पुलिस मौन

तस्करों ने सीमावर्ती गांवों में खाद्यान्न का किया भण्डारण

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। थाना क्षेत्र के भारत -नेपाल सीमा पर स्थित एकडगवा, राजमंदिर कला , अहिरौली, व लठहवां घाट इन दिनों तस्करों के लिए जन्नत बना हुआ है। तस्कर सीमावर्ती गांवों में अपना गोदाम बनाएं हैं। मौका मिलते ही नेपाल से भारतीय क्षेत्र मक्का,लाया जा रहा है। तस्करों को लेकर पुलिस पूर्ण रूप से मौन है जबकि तस्करों के हौसले बुलंद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत -नेपाल सीमा पर स्थित राजमंदिर कला गांव बड़वा टोले पर तस्कर दिन के समय गेंहू इकट्ठा कर रहे हैं और रात्रि 10 से लेकर भोर 04 बजे तक बाइक के माध्यम से पड़ोसी मित्र देश नेपाल भेज रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस तस्करी के खेल में कई दर्जन मोटर साईकिल लगाया गया है।जहां भारतीय सीमा से नेपाल पहुंचाया जा रहा है। सूत्रों से यह भी पता चला कि भारतीय बाजार में वर्तमान समय में 2800 से 3000रुपये प्रति कुंतल अधिक रेट से बेचा जाता है। गेहूं की तस्करी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। आश्चर्य की बात तो यह है कि तस्करी पर सम्बंधित विभाग के भी अधिकारी अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। जहां एक तरफ तस्कर इस अवैध कारोबार से दिन रात चौगुना कार्य कर रहे हैं । वहीं पुलिस पूर्ण रूप से मौन दिखाई दे रही है। लोगों का कहना है कि आखिर इन इन तस्करों के मंसूबों पर पानी कब फिरेगा। अर्थात पुलिस की आंखें कब खुलेगी।