
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बघौचघाट कस्बे में संचालित किंग्स पब्लिक स्कूल बघौचघाट के प्रांगण में वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह धूम धाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न तरह की झांकी,राष्ट्रीय गीत,स्वागत गीत और एकांकी प्रस्तुत कर दर्शकों के मन को मोह लिया। कक्षा दसवीं के छात्र आदित्य यादव ने पढ़अ लिखअ बबुआ कालमिया में जान बा चर्चित गीत पर दर्शकों को खूब झुमाया। विद्यालय के अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक कक्षा से तीन बच्चों को मेडल देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया है।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तौकीर अली एवं विशिष्ट अतिथि रामप्रताप सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की।
वही मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय के बच्चों को इतने अच्छे तरीकों से अनुशासन जिन शिक्षकों ने सिखाया और पढ़ाया है वे काबिले बधाई के पात्र हैं।यहां के बच्चे बहुत ही अनुशासित हैं।जो निश्चित रूप से बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करके अपने माता,पिता के नाम साथ अपने गांव एवं विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।इस दौरान कार्यक्रम का संचालन राम इकबाल यादव ने किया।विद्यालय के प्रबंधक मु जमशेद आलम ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस दौरान प्रधानाचार्य मोहम्मद हादी हुसैन,विजय प्रताप श्रीवास्तव, जावेद आलम,अमन यादव,गौतम यादव,भैरू यादव,रामविलास यादव,असलम खान,अरमान खान,अबुल्लैस सिद्दीकी,रंभा देवी,अमरावती देवी, जैतून खातून,यासमीन खातून,काजल कुमारी,उषा कुमारी आदि मौजूद रहे।
More Stories
जिला जज,डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
बी एस एस परशुराम सेना का होली मिलन कार्यक्रम
पौधरोपण जल संरक्षण व स्वच्छता अभियान की नियमित गतिविधियां आवश्यक