बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर नगर पालिका सभागार मे ध्वजारोहण करके, स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई के महा अभियान में श्रमदान किया गया और साथ ही साथ स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया। इसमें महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री चित्र पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, साथ ही साथ स्वच्छता पखवाड़ा में जो भी नगर पालिका के कर्मचारी व विभाग में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है उसको प्रमाण पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर एसबीएम प्रभारी राजेश जायसवाल स्वच्छ भारत मिशन से प्रोजेक्ट एनालिस्ट रत्नाकर तिवारी, शंभू दयाल भारती, दिनेश सोनकर, राजन सिंह,एवं 25 और सफाई नायक एवं सफाई मित्र सम्मानित किए गए। नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जयसवाल एवं अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि सम्मानित नगर वासियों को स्वच्छता के लिए हमेशा सजग रहना चाहिए, ताकि बरहज नगरपालिका को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए। आज हम सभी लोग गाँधी व लालबहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलने का संकल्प लें, और स्वछता के सजग प्रहरी बने। तभी जाकर सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का संचालन मनोज गुप्ता द्वारा किया गया।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
कर अधिवक्ताओ ने एडिशनल कमिश्नर का किया मौन घेराव
मार्ग निर्माण के लिये ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन व मरम्मत के लिए शासन की मांग
दिशा की बैठक में सड़क मरम्मत ,विभागीय योजनाओं पर हुई सांसद की अध्यक्षता में हुई