Tuesday, September 16, 2025
HomeUncategorizedददरी मेला में पांच चौराहा को चिन्हित किया गया

ददरी मेला में पांच चौराहा को चिन्हित किया गया

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

पहली बार ददरी मेला में पांच चौराहा को चिन्हित किया गया है जिसे बलिया संस्कृति और गौरव को स्थापित करने के लिए नामकरण
महर्षि भृगु चौराहा, दर्दर मुनी चौराहा,शहीद चौक ,भारतेंदु चौराहा ,बलिया 2.0 सर्कल किया गया है पहला चौराहा महर्षि भृगु के नाम से बनेगा जो दर्दर मुनि के गुरु हैं
(2)दूसरा चौराहा का दर्दरा मुनि के नाम से बनेगा, जिसके नाम पर ददरी मिला लगता है।
(3) तीसरा चौराहा भारतेंदु हरिश्चंद्र के नाम से भारतेंदु चौराहा बनेगा, जिनके नाम पर भारतेंदु कला मंच लगाया जाता है ।
(4)चौथा चौराहा वीर सपूतों की धरती होने के कारण शहीद चौक के नाम से बनेगा।
(5)पांचवा चौराहा बलिया 2.0 सर्कल के नाम से बनेगा जो बलिया के विकास और भविष्य को प्रदर्शित करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments