
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
उभांव थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव निवासी कलियुगी पुत्र ने अपने पिता को चन्द्रौल गांव स्थित खेत में फावड़े से मारकर मौत की नींद सुला दिया। थाना पुलिस ने फील्ड यूनिट को सूचित करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने बताया कि मुबारकपुर गांव निवासी जयप्रकाश चौहान (55) अपने 20 बर्षीय बेटा मोहित चौहान के साथ खेत में सिंचाई करने गये थे। वहां किसी बात को लेकर मोहित चौहान न सिर्फ उनसे उलझ गया, बल्कि.चन्द्रौल गांव स्थित खेत में ही उन पर फावड़ा (कुदाल) से हमला कर घायल कर दिया। खून से लथपथ जयप्रकाश खेत में ही गिर पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल जयप्रकाश को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घटना कारित करने वाले अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है। शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस फोर्स तैनात है।
More Stories
पुलवामा हमले में नई रणनीति का खुलासा: एफएटीएफ रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य
इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग : 169 यात्रियों की जान बची, पटना एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी
मुख्यमंत्री योगी ने निभाया वादा, महाकुंभ ड्यूटी करने वाले परिवहनकर्मियों को मिला 10-10 हजार रुपये का बोनस