December 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फरेंदा तहसील में समाधान दिवस आयोजित

समाधान दिवस में 163 मामले आए, जिसमें महज 13 मामले ही निस्तारित

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील फरेंदा में जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 163 मामले जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुए, जिनमे 13 मामलों का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही कर दिया गया। शेष मामलों को उन्होंने निर्धारित समय–सीमा में नियमानुसार निस्तारित करने का निर्देश दिया। उनके द्वारा समाधान दिवस में आने वाले मामलों का संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही सत्यापन कराया गया और तत्काल निस्तारित हो सकने वाले प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में पेश होने वाले प्रत्येक मामले को अधिकारी गंभीरता से लें और उनका निस्तारण नियमानुसार व समयान्तर्गत करें।भूमि विवाद सहित जटिल प्रकरणों में राजस्व, पुलिस एवं संबंधित विभाग की टीम गठित करते हुए कार्यवाही करें। समाधान दिवस में एसडीएम फरेंदा मुकेश कुमार, सीओ फरेंदा अनिरुद्ध कुमार, एसडीएम शिवाजी यादव, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, डीडीओ करुणाकर अदीब सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।