Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपिकअप से उनचास पेटी किंग फिशर वियर बरामद,तस्कर फरार

पिकअप से उनचास पेटी किंग फिशर वियर बरामद,तस्कर फरार

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)तरयासुजान पुलिस ने केला लदे एक पिकअप से उनचास पेटी किंग फिशर वियर शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है। वहीं शराब तस्कर फरार बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को मुखबिर के जरिए प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिलदेव चौधरी को सूचना मिली कि एक सन्दिग्ध पिकअप मुनी पट्टी नहर पुलिया के पास खड़ी है।जिसमे केला लदा हुआ है।लेकिन गाड़ी के पास कोई नही है,जो सन्दिग्ध लग रही है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चौधरी ने वरिष्ठ उप निरीक्षक रणजीत सिंह बघेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय, हेड कांस्टेबल विजली सिंह,आरक्षी रितेश यादव,अभिषेक राय की टीम बना कर बताये गये स्थान पर भेजा जहाँ एक पिकअप सँख्या बीआर 23 सी 2505 खड़ी थी। और आसपास कोई दिखाई नही दिया।जिसको पुलिस ने थाना लाया और जमा तलाशी लिया तो केले के बीच मे 49 पेटी किंग फिशर ब्रांड की बियर शराब बरामद हुई। मुकामी पुलिस सुसंगत धाराओं में अज्ञात अभियुक्तो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही में जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments