February 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सैफई में होगी पुनिता के न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट की सर्जरी

आरबीएसके टीम ने इलाज के लिए भेजा आयुर्वेदिक संस्थान सैफई

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)01 नवम्बर 2021।जिले के बैतालपुर ब्लॉक के औरा चौरी गांव में एक बच्ची को जन्मजात विकृति न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट (तंत्रिका ट्यूब दोष) की बीमारी का मामला सामने आया है। बच्ची पता चलने के बाद बैतालपुर की आरबीएसके टीम ए ने स्क्रीनिंग के बाद इलाज के लिए सैफई भेजा है। जहां के चिकित्सकों बच्ची की जाँच करने के बाद 27 नवम्बर को सर्जरी के लिए बुलाया है। औसतन 20 हजार नवजात शिशुओं में से एक को होती है।

बैतालपुर ब्लॉक के औरा चौरी निवासी बंसराज के घर आठ माह पहले बेटी पुनिता हुई, लेकिन बच्चे की किलकारी के साथ ही सिर के नीचे पीछे गर्दन पर एक बड़ी रसोली देखकर सबके होश उड़ गए। बंसराज अपनी बेटी को इलाज के लिए सीएचसी ले गए जहां अस्पताल पर मौजूद आरबीएसके के चिकित्सक डॉ. अहमद जमाल शिद्दीकी, डॉ. अल्पना , फार्मासिस्ट आलमीन अली एएनएम सुनीता देवी की टीम ने बच्ची की जाँच किया। जाँच में टीम को नवजात में जन्मजात विकृति न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट (तंत्रिका ट्यूब दोष) की बीमारी सामने आई है। सिर के पीछे गर्दन पर झिल्ली हड्डी से न जुड़ने के कारण यह परेशानी होती है। चिकित्सकों की टीम ने बच्ची के पिता बंसराज को बताया इस बीमारी का ऑपरेशन से इसका इलाज संभव है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी का इलाज सरकार की ओर से निशुल्क होता है। जिसका इलाज आयुर्वेदिक संस्थान सैफई में होता है। चिकित्सकों की टीम ने बच्ची को सफाई रेफर कर दिया। बच्ची के परिजन बच्ची को 28 अक्टूबर को आयुर्वेदिक संस्थान सैफई लेकर गए। जाँच के बाद वहां के डाक्टरों की ने बच्ची को सर्जरी के लिए 15 नवम्बर को बुलाया है।

15 नवम्बर को होगी पुनिता की सर्जरी

पुनिता के पिता बंसराज ने बताया आरबीएसके टीम बैतालपर की मदद से बच्ची को पुनिता को इलाज के लिए 28 अक्टूबर को आयुर्वेदिक संस्थान सैफई लेकर गए। जहां डॉ. हनुमान प्रसाद प्रजापति ने पुनिता जी जाँच किया बच्ची की पूरी रिपोर्ट को देखा देखा। बंसराज ने बताया डॉ. हनुमान प्रसाद ने पुनिता को सर्जरी के लिए 15 नवम्बर को सैफई बुलाया।

ऐसे होती है यह बीमारी

गर्भावस्था के दौरान तीन सप्ताह में न्यूरल ट्यूब आकार लेने लगते हैं, लेकिन महिला के बीमारी से ग्रस्त होने से न्यूरल ट्यूब में ग्रोथ होना रुक जाती है और न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट की बीमारी हो जाती है। गर्भवती महिला के आसपास में धूम्रपान नहीं होना चाहिए और महिला को तो कतई नहीं करना चाहिए, क्योंकि धूम्रपान न्यूरल ट्यूब बंद कर देता है और इससे ग्रोथ रुक जाती है।