
बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा)रुपईडीहा भारत नेपाल सीमा पर उपजिलाधिकारी अजीत पारस क्षेत्राधिकारी डा0जंगबहादुर यादव ने अस्थानियें थाना रुपईडीहा के प्रमोद कुमार त्रिपाठी के साथ मानसरोवर का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी के साथ पुलिस टीम मौके पर रहीं मौजूद जिसमें आगामी छठपूजा का कार्यक्रम को लेकर रुपईडीहा थाना क्षेत्र में स्थिति हनुमन्त सरोवर का निरक्षण करने पहुचे जिसमें जो सरोवर के आसपास पटाखों दुकान स्थानीय नागरिकों ने लगाया था उन्हें कौन कौन नियमों का पालन करना है सभी दुकानदारों को नियमों का निरदेश दिया मौके पर उपस्थित हाजी अब्दुल कलीम प्रधान केवलपुर से सेकहा दीपावली के बाद आने वाले महा पर्व छठ पूजा की तैयारी चल रही है इस पर तालाब की सीढ़ियों की सफाई का विषेश ध्यान देना है एवं साथ हनुमान सरोवर के साफ़ सफाई ब्यसथा पर भी धियान दे उसके बाद भारत नेपाल सीमा तक जाकर निरिक्षण किया त्योहार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के भी थाना प्रभारी निरीक्षक से बात करने पे बताया ट्रकों की वजह से जो रोड़ जाम की समस्या है उस पर ध्यान दें थाना प्रभारी ने अवसासन दिया कि कल से सभी ट्रक कस्बे के बाहर रहेंगे जो गाडिय़ां कस्टम से पास होंगी उन्हीं गाडियों को आने दिया जायेगा इस अवसर पर हाजी अब्दुल कलीम केवलपुर अध्यक्ष कमल प्रसाद मद्धेशिया व नरेंद्र मद्धेशिया उर्फ़ गुड्डू, रिंकू अवस्थी सुशील बंसल अरविंद मद्धेशिया संतोष कुमार शुक्ला छठ पूजा समिति संयोजक शेर सिंह कसौधंन अरविन्द शुक्ला आदि लोग उपस्थिति रहे/
More Stories
नहीं पहुंचे महाकुंभ, तो माघी पूर्णिमा पर घर पर ही करें स्नान-दान
सीमावर्ती जनपदों के औद्यानिकी उत्पादकों से गुलज़ार होंगे विदेशी बाज़ार, कृषकों की आय में होगी गुणात्मक वृद्धि
डॉक्टर की लापरवाही से गई 11 लोगों की आंखों की रोशनी