खाद न होने के कारण समितियों पर ताला बन्द -विजय रावत
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डी ए पी खाद की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा कहा उतर प्रदेश मे खाद कमी की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ हैं, जिसकी देन है की आज खाद की कमी होने के नाते किसान रात भर समितियों पर लाईन लगा रहे है उसके बाद भी किसानो को खाद नहीं मिल पा रही है। जिसका हिसाब किसान लेंगे। उन्होंने कहा कि आज किसान को खेत बोने के लिए खाद की आवश्यकता है पर उतर प्रदेश मे फिर खाद का सकट होने से खाद नहीं मिल पा रहा है, इस खाद सकट के लिए सरकार व अधिकारी जिम्मेदार हैं, जिसका हिसाब समय आने पर अन्नदाता देंगे। रावत ने कहा की भाजपाइयों ने सारी खाद दबा रखी है और खाद की काला बाज़ारी कर रहे हैं,जितना किसान सम्मान निधि दिया जा रहा है उससे ज़्यादा खाद की काला बाज़ारी से लिया जा रहा है। जिसे किसान बर्दासत नहीं करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से अजित सिह, सनोज यादव, विपिन सिह, राकेश तिवारी, रामसजन यादव, किसान अरूण कुमार, अनिल राजभर, अनिश शर्मा, अभिषेक यादव, राजन तिवारी, सुनिल राजभर इत्यादि लोग उपस्थित थे।
More Stories
बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में बताना बेहद जरुरी- एडीजे
समसामयिक परिवेश में भारतीय नौसेना की जिम्मेदारियां एवं चुनौतियाँ
अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग पकड़ने लगा तूल