उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। उतरौला की आदर्श नगर पालिका परिषद के अंतर्गत सफाई व्यवस्था की अनदेखी के कारण वार्डों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाई व्यवस्था नियमित न होने और सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति, विशेषकर रविवार को, नगरवासियों के लिए गंभीर समस्या बन गई है। रविवार को सफाई कर्मियों के अवकाश पर रहने से गलियों और सड़कों में झाड़ू नहीं लग पाती, जिसके परिणामस्वरूप कचरे का जमाव बढ़ जाता है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि सफाई के अभाव में गलियों में बदबू और मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बना रहता है। नालियों में कचरा जमा होने से पानी सड़कों पर बहने लगता है, जिससे आवागमन में भी कठिनाई होती है। निवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से अनुरोध किया है कि सफाई कर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और सफाई व्यवस्था को सुचारू किया जाए। नगरवासियों की मांग है कि रविवार को भी सफाई की व्यवस्था कायम रखी जाए, ताकि गंदगी और स्वास्थ्य संबंधी खतरों से मुक्ति पाई जा सके।
More Stories
बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में बताना बेहद जरुरी- एडीजे
समसामयिक परिवेश में भारतीय नौसेना की जिम्मेदारियां एवं चुनौतियाँ
अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग पकड़ने लगा तूल