बहराइच/ (राष्ट्र की परम्परा) खेतों में पराली ना जलाये किसान नहीं तो होगी कार्रवाई एसडीएम पयागपुर!
एसडीएम पयागपुर दिनेश कुमार ने बताया कि धान के फसलों की कटाई चल रही है इसलिए पहले से राजस्व लेखपालों को निर्देशित कर दिया गया है कि क्षेत्र में जाकर किसानों को जागरूक करें कि खेतों में पराली न जलाया जाए क्योंकि पराली जलाने से खेतों की उर्वरा शक्ति कमजोर हो जाती है जिससे फसलों की पैदावार कम होने लगती उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिस गांव के कृषक खेतों में पराली जलाते मिले उन किसानों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी! उन्होंने राजस्व कर्मियों को क्षेत्र में नजर बनाए रखना का निर्देश दिया है,
More Stories
बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में बताना बेहद जरुरी- एडीजे
समसामयिक परिवेश में भारतीय नौसेना की जिम्मेदारियां एवं चुनौतियाँ
अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग पकड़ने लगा तूल