महुआ बाजार ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) क्षेत्र में धड़ल्ले से परोसे जा रहे हैं नकली चाय पत्ती, रंग रोगन वाली चाय पत्ती का बना चाय पी कर रोगी हो रहे है लोग। महुआ बाजार, चिरकुटिहा, हसीनपारा, पिपरा राम, बक्सरियां, समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में एजेंट सक्रिय हैं जो छोटे से लेकर बडे़ दुकानों पर लोकल चाय बेंच कर मालामाल हो रहे हैं वहीं भोली भाली जनता एक बडे़ रोग को निमंत्रण देने में लगा हुआ है। खाद्य सुरक्षा विभाग सब कुछ जानने के बाद भी अंजान बन चुका है और जनता जहरीली चुस्की लेने में लगी हुई हैं। केमिकल युक्त चाय थोड़ा सा डालने से ही पीला हो जाता है चाय, लोगों को लगता हैं अब इससे बढ़िया चाय और कहीं नहीं मिल सकता। अगर जिम्मेदारों की लापारवाही ऐसे ही बनी रही तो आने वाले समय में कैंसर रोगियों की संख्या बहुतायत होगी। विनोद कुमार, राजा राम, डाक्टर अनीश, अशफाक अहमद, सुरेश निषाद ने सासन प्रशासन से केमिकल युक्त चाय को बंद करवाने की मांग की है।
More Stories
फंदे से लटक कर युवक ने दी जान
पुलिस मुठभेड़ में लूट में वांछित एक शातिर गैंगेस्टर घायल
तेज रफ्तार वाहन का ठोकर लगने से बाइक सवार महिला की गिरकर हुई मौत