Saturday, November 1, 2025
Homeआजमगढ़सीएमओ के मिली भगत से चल रहा है फर्जी शांति हड्डी हॉस्पिटल

सीएमओ के मिली भगत से चल रहा है फर्जी शांति हड्डी हॉस्पिटल

आजमगढ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मे जालसाज डॉक्टरों की गैंग बनाकर फर्जी हड्डी का हॉस्पिटल खोल कर ऑपरेशन धड़ल्ले से सीएमओ की मिलीभगत से संचालन हो रहा है। प्रार्थी रवि सेन नेगी निवासी इटली थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ का मूल निवासी है, इन्हीं के प्रार्थना पत्र पर मेहनाजपुर बाजार मे शांति हड्डी हॉस्पिटल का संचालन सीएमओ के मिलीभगत से लगभग 7 वर्षों से किया जा रहा है, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने पर जाँच डीजीपी को आदेशित किया गया। डीजीपी ने सीओ लालगंज को जाँच सौपी, सीओ की जाँच में जालसाजी गैंग का खुलासा होता है, जिसमें न हॉस्पिटल का कोई सर्टिफिकेट है, न तो डॉक्टर होने का सर्टिफिकेट मिला और न ही हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन मिला, मरीज़ जरूर भर्ती मिले, जिसका प्रमाण सीओ की रिपोर्ट से साबित हो रहा है, जिसको सीओ नें सीएमओ से जाँच करके आख्या मागी है। जिससे कि इस जालसाजी गैंग के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सके। रिपोर्ट आईजीआरएस नंबर 12191240153077 पर रिपोर्ट दर्ज की गयी, जिसमें मुख्यमंत्री के कार्यालय से जालसाजी गैंग के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का आदेश जारी हुआ है किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments